- AADHAR कार्ड को फ्री में अपडेट करने की तारीख बढ़ गई है जाने कब तक?
- और UPI का बड़ा अपडेट जाने क्या क्या फायदा होगा.
- आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की तारीख बढ़ा दी गई है UIDAI ने लोगों के लिए ये दी जानकारी. फिर एक बार अगले एक साल तक आप अपडेट करवा सकते हैं अपना आधार कार्ड।
- डेट बढ़ाकर 14 जून 2026 तक बढ़ाकर कर दी गई है यानी अपने आधार कार्ड में नाम पता एड्रेस बदलवाते हो तो आपको कोई चाय नहीं लगेगा।आप फ्री में करवा सकते हैं आधार कार्ड पर पता बदलने के आसान स्टेप। UIDAI ट्वीट करके जानकारी दी गई है

आधार कार्ड को फ्री में अपडेट करने की तारीख बढ़ा दी गई हैडेट बढ़ाकर 14 जून 2026 तक बढ़ाकर कर दी गई है
- अब डेबिट और क्रेडिट के लिए अनुरोध भुगतान प्रतिक्रिया के लिए 15 सेकंड का समय लगेगा, जो पहले 30 सेकंड होता था।
लेनदेन की स्थिति चेक करने मे ं भी अब अधिक समय नही ं लगेगा, इस सेवा के लिए समय को घटाकर 30 सेकंड से 10 सेकंड कर दिया गया है। लेनदेन प्रतिवर्तन (डेबिट और क्रेडिट) के लिए भी रिस्पॉन्स टाइम को 30 सेकंड से घटाकर 10 सेकंड कर दिया गया है। यूपीआई आईडी सत्यापित करने के लिए भी अब 15 सेकंड नही ं बल्कि 10 सेकंड का समय लगेगा। बता दें कि एपीसीआई ने यह कदम सेवाएं को बेहतर बनान े के लिए उठाया है। इसके अलावा अगस्त मे ं भी कई बदलाव होने जा रहे हैं। 21 मई को जारी परिपत्र के मुताबिक अब शेष राशि जांच करने के लिए प्रत्येक यूजर्स के लिए 50 अटेम्पट की अनुमति होगी।
